श्रीलंका (Sri Lanka).. बांग्लादेश (Bangladesh).. अफगानिस्तान (Afghanistan).. ये भारत (India) के वो पड़ोसी मुल्क हैं, जिनकी इकोनॉमी (Economy) खस्ता हाल हो उठी है। यहां पर महंगाई () चरम पर है.... तो अब वहीं पाकिस्तान (Pakistan) की दशा भी धीरे-धीरे दुर्दशा में तब्दील (Pakistan Economic Crisis) होने लगी है। राजनीतिक तौर से अस्थिरता झेल चुके पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन के बाद भी हालात नहीं सुधर रहे। पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार (pakistan forex reserves) लगभग खत्म होने की कगार पर है। जबकि पाकिस्तान अब खुद पर चढ़े मोटे कर्ज़ को चुकाने के लिए वो अब अपनी राष्ट्रीय संपत्तियों को बेचने की तैयारी में है (Pakistan is now preparing to sell its national assets to pay off the huge debt it has owed)।
#Pakistan #EconomicCrisis #oneindiahindi